Loading
बेतिया, पश्चिम चम्पारण। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार की अध्यक्षता में संत आग्नेस मध्य विद्यालय, चूहड़ी में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित पांचों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने कहा कि— “जिस प्रकार शिक्षा ज्ञान का आधार है, उसी प्रकार लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अत्यंत आवश्यक है। सभी विद्यालय एक टीम के रूप में मिलकर कार्य करें ताकि आगामी 18 अक्टूबर को आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सफल एवं प्रभावी बने।” 🗣️ स्वीप कोषांग की सदस्या मेरी एडलीन ने कहा कि— “लोकतंत्र की मजबूती के लिए नागरिकों को मतदान के प्रति प्रेरित करना अत्यंत आवश्यक है। इतने बड़े स्तर पर एक ही स्थल पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एक सराहनीय पहल है, जिसमें छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की सहभागिता से मतदाता निश्चित रूप से प्रेरित होंगे।” 👥 बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य: जिला स्वीप कोषांग के सदस्य उत्तम सिंह, रानी कुमारी सिस्टर अजिता कुमारी, प्रधानाध्यापिका, संत आग्नेस बालिका मध्य विद्यालय फादर येसुराज, प्रधानाध्यापक, लोयोला बालक स्कूल श्री रोनाल्ड कुँअर सिंह, प्रधानाध्यापक, संत लॉरेंस स्कूल रोबर्ट रिकार्डो, प्रधानाध्यापक, माउण्ट कार्मेल स्कूल शिक्षिका पूनम कुमारी, शिखा रवि, विकास सैमुएल, अमित फिलिप, आकाश सेंसिल सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। 🗳️ उद्देश्य: इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना और लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। Also watch this news on Youtube