Friday, December 12, 2025

प्रसव के बाद महिला की मौत, 18 हजार में हुआ था ऑपरेशन का सौदा


रिपोर्ट: बी कुमार | बिहार न्यूज़16 बगहा। बगहा पुलिस जिला के गोवर्धना थाना क्षेत्र स्थित गुदगुदी गांव के शिवम् हॉस्पिटल में सोमवार देर रात प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के बड़ा बेलवा गांव निवासी 27 वर्षीय नीला देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने महिला को रामनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं मौजूद दलालों ने परिजनों को बहकाकर महिला को गुदगुदी गांव स्थित शिवम् हॉस्पिटल भेज दिया। आरोप है कि हॉस्पिटल संचालक राहुल कुमार ने रामनगर से डॉक्टर मंज़र आलम को बुलाकर ऑपरेशन करवाया। मृतका के पति दिनेश मांझी ने बताया कि 18 हजार रुपए में ऑपरेशन का सौदा तय हुआ था। शाम लगभग 6 बजे सर्जरी कर बच्ची का जन्म हुआ, लेकिन रात 12 बजे महिला की हालत गंभीर हो गई। अस्पताल में मौजूद स्टाफ और डॉक्टर इलाज करने में नाकाम साबित हुए, जिसके बाद नीला देवी की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, यह हॉस्पिटल लंबे समय से बिना लाइसेंस और झोलाछाप डॉक्टरों के सहारे सर्जरी का काम कर रहा है। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने शव को अस्पताल में रखकर हंगामा किया। इस दौरान संचालक राहुल कुमार मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर गोवर्धना थाना अध्यक्ष जय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि "घटना की जानकारी मिली है। यदि मृतका के परिजन लिखित आवेदन देते हैं तो मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।" Also watch this news on YouTube