Friday, December 12, 2025

प्रधानमंत्री के आगमन पर चनपटिया का कुड़िया कोठी मैदान बना ‘नो ड्रोन जोन’, प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा


बेतिया, पश्चिम चम्पारण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित चुनावी दौरे को लेकर पश्चिम चम्पारण जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। आगामी 8 नवम्बर 2025 को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम चनपटिया प्रखंड स्थित कुड़िया कोठी मैदान में निर्धारित है, जिसके मद्देनज़र प्रशासन ने क्षेत्र को अस्थायी “नो ड्रोन जोन” घोषित किया है। प्रशासनिक आदेश के अनुसार, यह प्रतिबंध 7 नवम्बर शाम 6 बजे से 8 नवम्बर रात 8 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में कुड़िया कोठी मैदान से 5 किलोमीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के ड्रोन, हॉट एयर बैलून, पारा मोटर, पारा ग्लाइडर, पावर्ड हैंड ग्लाइडर, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट या अन्य किसी भी गैर-पारंपरिक उड़ान उपकरण का संचालन सख्त रूप से वर्जित रहेगा। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय न्याय संहिता और अन्य प्रासंगिक कानूनों के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया है। ड्रोन निगरानी प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे, एंटी-ड्रोन उपकरण और विशेष सुरक्षा बलों की टीमें लगातार निगरानी में जुटी हैं। प्रशासन ने आम नागरिकों, स्थानीय निवासियों और मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे सुरक्षा निर्देशों का पूर्ण पालन करें और निर्धारित अवधि में किसी भी प्रकार के उड़ान उपकरणों का प्रयोग न करें। (रिपोर्ट – बी. कुमार, बिहार न्यूज़16, पश्चिम चम्पारण) Also watch this news on Youtube